नमस्कार दोस्तों, SSO एक Online portal है, जो राजस्थान में रहने वाले हर नागरिक के लिए राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया है। आप एसएसओ की मदद से लगभग सभी काम अपने घर पर बैठे कर सकते हैं। आज हम आपको इस पोस्ट में आपको एसएसओ आईडी क्या है (sso id kya hai) और sso id registration kaise kare इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
इसके साथ ही हम sso rajasthan से जुड़ी जानकारी जैसे sso id full form, sso id kaise banaye, ssoid लॉगिन, sso id kaise dekhe, sso id bhul gaye, sso id ka password bhul gaye आदि के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
यदि आप राजस्थान से है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाली है। आप sso id लॉगिन करके विभिन्न योजनाओं के लाभ उठा सके इसलिए हमने sso rajasthan के बारे में बेहद आसान भाषा में आपको बताने की कोशिश की है। आप इसे अंत तक जरूर पढ़ें।
SSO ID क्या है, SSO ID कैसे बनाए? | SSO ID Registration in Hindi
SSO ID का full form (sso id kya hoti hai)
‘Single Sign On‘ SSO ID full form है। अगर आप हिन्दी में यदि आप sso फुल फॉर्म (sso full form in hindi) जानना चाहते हैं तो इसका सीधा मतलब होता है कि सभी काम एक ही जगह पर होना।
sso id एक प्रकार का ऑनलाइन ऑनलाइन अकाउंट है, जहां पर आप लगभग सभी सरकारी विभाग के काम ऑनलाइन कर सकते हैं, वो भी एक ही जगह पर बिना आप E-Mitra की मदद लिए। राजस्थान सरकार द्वारा SSO की शुरूआत की गई है, जो सिर्फ राजस्थान में ही है।
एसएसओ पोर्टल से यह फायदा होगा कि आपके समय में भी बचत होगी और पैसा भी कम खर्च होगा और अलग-अलग काम आपको विभिन्न वेबसाइटों पर ढूँढ़ने नहीं पड़ेंगे।
एसएसओ पोर्टल जरुरी क्यों है?
आज हमारा देश डिजिटल इंडिया के दौर से गुजर रहा है। हर कोई यह चाहता है कि सभी काम घर बैठे आराम से हो जाये, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत हो सके। इस जरूरियात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने SSO डिजिटल पोर्टल की शुरुआत की है। अब राजस्थान वासी राजस्थान SSO पोर्टल पर अपनी SSO ID आसानी से बना सकते है।
SSO ID से क्या-क्या काम कर सकते हैं?
राजस्थान एसएसओ पोर्टल एक ऐसी ऑनलाइन जगह है, जहां पर हम अपने हर जरूर ऑनलाइन सरकारी काम, कोई भी ऑनलाइन आवेदन और सरकार की वेबसाइट का सिर्फ एक ही पासवर्ड और यूजर आईडी से कर पाते हैं। इसके लिए आपके पास अपना rajsso ID और rajsso ID Password होना जरूर है। यदि आपके ये आईडी नहीं बनी हुई है तो वो भी हम यहां पर सीखेंगे।
हम SSO PORTAL पर अपनी Rajasthan rajsso ID login करके किसी भी निजी संस्थान, सरकारी नौकरी, अपने कॉलेज, अपने विश्वविद्यालय आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा और भी मुख्य काम है, जो एसएसओ आईडी के माध्यम से पूरा कर सकते हैं।
एसएसओ आईडी से आप निम्न काम आसानी से कर पाएंगे:
- Adhar Card Update करना
- Bhamashah Card के लिए
- Voter ID Card Apply करने में
- Online Scholarship form Submit करने में
- सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म अप्लाई करने में
- व्यवसाय पंजीकरण
इस प्रकार के कई काम है जो आप बिना ई-मित्र की मदद से कर पाएंगे।
SSO ID के द्वारा नागरिकों को कौन-कौन सी सुविधाएं प्रदान की जाती है?
यदि आप एक राजस्थान के व्यक्ति है और आपके पास अपनी SSO ID है तो आप राजस्थान की हर सरकारी योजना का लाभ ले सकते हैं। यदि आपके पास अपनी एसएसओ आईडी नहीं है तो आपको सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in ragister करना होगा।
- भामाशाह कार्ड (Bhamashah Card)
- कारीगर पंजीकरण (Artisan Reg)
- व्यवसाय के लिए पंजीकरण (Business Registration)
- डिजिटल आगंतुक रजिस्टर (Digital Visitor Register)
- ई-सखी (E-Sakhi)
- ई-लर्निंग (E-learning)
- ई-मित्र (E-Mitra)
- ईमित्र रिपोर्ट्स (E-Mitra Report)
- ई-बाजार (E-Bazaar)
- ई-देवस्थान (E-Devasthan)
- रोजगार (Employment)
- बैंक पत्राचार (Bank correspondence)
- DCO (Drug Control Organisation)
- वन और वन्य जीवन (Forest and Wildlife)
- आई आई टी (ITI)
- नौकरी (Job)
- GST home portal
- एलएसजी (भूमि उपयोग का परिवर्तन) LSG (Change of Land Use)
- शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन (SSO ID for Arms Licence)
- IFMS-RajSSP
- नौकरी मेला (Job Fair)
इस सभी के अलावा और भी बहुत सारे काम है, जो आप SSO ID की मदद से कर सकते हैं।
SSO ID कैसे बनाए? (SSO ID Kaise Banaye)
आपके पास अपनी एसएसओ आईडी नहीं है तो हम अब sso id banane ka tarika जान लेते हैं। यह तरीका बहुत ही आसान है। लेकिन आपको इसे बहुत ही सावधानी से करना होगा। यदि आप एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन (sso id registration) करते समय कुछ भी भूल करते हैं तो आपके लिए नई समस्या पैदा हो सकती है। इसलिए आप इसमें पूरी सावधानी रखें।
यदि आप sso id create करना चाहते हैं या sso id banana hai तो मैं आपको यहां पर कुछ स्टेप्स बताने जा रहा हूं, जिससे आप sso id kaise open kare आसानी से सीख जायेंगे।
SSO ID आप अपने लैपटाप से, जियो फोन से, सामान्य फोन से स्मार्ट फोन से इस की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन बना सकते है।
इसके लिए आपके मोबाइल नम्बर अपने आधार कार्ड से जुड़े हुए होने चाहिए। क्योंकि sso id new account बनाने के लिए हमें OTP की जरूरत पड़ेगी। यदि आपके मोबाइल आधार कार्ड से कनेक्ट नहीं हैं तो यहां क्लिक करें
तो चलिए जानते हैं एसएसओ आईडी क्रिएशन (SSO ID Creation) कुछ आसान से स्टेप्स में how to create sso id in hindi
नागरिकों के लिए एसएसओ आईडी कैसे बनाएं? (sso id citizen registration kaise kre)
राजस्थान एसएसओ आईडी पंजीकरण (sso id registration) आप निम्न की सहायता से बना सकते हैं:
- जन आधार कार्ड से
- भामाशाह कार्ड से
- Facebook ID से
- Gmail ID यानि Google ID से (E-mail ID Kaise Banaye sikhne ke liye yahan Click kare)
जन आधार कार्ड से एसएसओ आईडी कैसे बनाए?
आधार कार्ड से एसएसओ आईडी बनाना मेरे हिसाब से बहुत ही आसान है।
- आपको सबसे पहले राजस्थान सरकार की ई-मित्र की वेबसाइट पर जाना होगा। आप यहां क्लिक करके जा सकते हैं <Click Here>
- जैसे ही आप इस पेज को ओपन करेंगे तो आपके सामने दो Option होंगे, जिसमें एक Login और दूसरा Registration का होगा।
- आपको इनमें से registration का ऑप्शन चुनना होगा। क्योंकि आप sso id registration कर रहे हैं।
- registration का चयन करने के बाद आपको Citizen को चुनकर आधार पर क्लिक करना है। फिर आपको वहां पर आपके जन आधार को चयन करना होगा, जैसा आप यहां देख सकते हैं।
- अब आपको यहां पर आपको अपना जन आधार नम्बर पूछा जायेगा।
- जब आप अपना जन आधार नम्बर दर्ज करके Next पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा, जो आपको वहां पर वेरीफाई करना होगा।
- फिर आप अपनी पसंद का SSO ID वहां पर भर दें और इसके नीचे अपने SSO ID Password, Emai ID और Mobile Number भर दें सभी जानकारी भरने के बाद register पर क्लिक कर दें।
- फिर आपको अगले पेज में आपकी SSO ID दिखाई देगी और sso id registration successful हो जायेगा।
- इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर और ईमेल पर SSO ID और Password आएगा।
sso id registration successful हो जाने के बाद आपको एसएसओ आईडी लॉगइन (sso id login) कर sso id open करनी है और अपनी प्रोफाइल को पूरा अपडेट करना है।
जैसे आपका पूरा नाम, आपका पता, आपके मोबाइल नम्बर, भामाशाह कार्ड नम्बर आदि जो कि बहुत ही आसान है। इस तरह आप आसानी से Adhaar Card se SSO ID banana जान लेंगे।
भामाशाह कार्ड से एसएसओ आईडी कैसे बनाए?
यदि आप आधार कार्ड से अपनी SSO ID नहीं बनाना चाहते तो आप अपने Bhamashah Card se SSO ID बना सकते हैं। यदि आपका भामाशाह कार्ड बना हुआ नहीं है तो आप यहां पर क्लिक कर बना सकते हैं <Click Here>
इसके लिए आपको आधार कार्ड की जगह पर भामाशाह कार्ड का चयन करना होगा।
- आपको सबसे पहले राजस्थान सरकार की ई-मित्र की वेबसाइट पर जाना होगा। आप यहां क्लिक करके जा सकते हैं <Click Here>
- जैसे ही आप इस पेज को ओपन करेंगे तो आपके सामने दो Option होंगे, जिसमें एक Login और दूसरा Registration का होगा।
- आपको इनमें से registration का ऑप्शन चुनना होगा क्योंकि आप sso id registration कर रहे हैं।
- registration का चयन करने के बाद आपको Citizen को चुनकर Bhamashah पर क्लिक करना है।
- फिर आपको वहां पर आपके भामाशाह नम्बर पूछे जायेंगे जैसे आप यहां देख सकते हैं।
- जब आप अपना भामाशाह नम्बर दर्ज करके Next पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा, जो आपको वहां पर वेरीफाई करना होगा और फिर ssoid rajasthan लॉग इन कर उसको अपडेट कर लें।
Read Also: Pan Card कैसे बनाएं पूरी जानकारी
उद्योग के लिए एसएसओ आईडी रजिस्टर कैसे करे?
आप Citizen के अलावा Udhyog से भी अपनी एसएसओ आईडी बना सकते हैं। इसके लिए आपके पास उद्योग आधार (Udhyog Adhar) या फिर बीएनआर (BNR) होना जरूरी है। यदि आपके पास यह है तो आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए उद्योग (Udhyog) को चयन करना होगा।
सरकारी कर्मचारी के लिए एसएसओ आईडी रजिस्टर कैसे करे?
यह ऑप्शन सिर्फ इन्ही के लिए है जो राजस्थान सरकार के अधीन कार्यरत है।
Govt Employee SSO ID Registration: यदि आप एसईपीएफ (SIPS) कर्मचारी है तो आप अपनी एसएसओ आईडी का रजिस्ट्रेशन करने के लिए Govt. Employee का चयन करना होगा।
मोबाइल से एसएसओ आईडी कैसे बनाये? (sso id kaise banaye mobile se)
यदि आपको एसएसओ आईडी बनानी है और आप मोबाइल में बनाना चाहते है तो आपको सबसे पहले मोबाइल में प्ले स्टोर से एसएसओ का ऑफिसियल एप्प डाउनलोड करना होगा।
एप्प डाउनलोड करने के बाद एसएसओ आईडी बनाने की वही प्रक्रिया है, जो ऊपर बताई है। इस प्रक्रिया से आसानी स आप एसएसओ आईडी बना पाएंगे।
एसएसओ आईडी लॉगिन कैसे करें? (SSO ID Login Kaise Kare)
यदि आपने अभी-अभी ससो आईडी बनाई है और आपको यह नहीं पता कि एसएसओ आईडी कैसे देखे (SSO ID Kaise Dekhe) तो आप निम्न स्टेप्स फॉलो कर एसएसओ आईडी कैसे खोलें (SSO ID Kaise Khole) सीख सकते हैं।
- आपको सबसे पहले राजस्थान सरकार की ई-मित्र की वेबसाइट पर जाना होगा। आप यहां क्लिक करके जा सकते हैं <Click Here>
- जैसे ही आप इस पेज को ओपन करेंगे तो आपके सामने दो Option होंगे, जिसमें एक Login और दूसरा Registration का होगा।
- आपको Login पर क्लिक करना है और अपना Username और Password भरने के बाद Captcha भर दें।
- Next पर क्लिक कर दें।
SSO ID का प्रयोग कैसे करे? (SSO ID Upayog Kaise Kare)
जब आप एसएसओ आईडी लॉगिन (SSO ID Login) करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा। जहां पर 70+ एप्लीकेशन मौजूद है और आप इनका प्रयोग निशुल्क कर सकते हैं, जो कि राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई है।
आप इन एप्लीकेशन में लगभग सभी सरकारी योजनाओं का लाभ निशुल्क ले सकते हैं। जैसे
- E-Mitra
- Bhamashah
- E-library
- Panchayat
- Scholarship
- Raj Sampark
- Ebazar
- RAJMANDI
- RajMail
- EHR
- BUSINESS RG.
- MADRSA
- BRSY
- LDMS
- RAJFAB
- E-LEARNING
SSO id Password Recover और ID Recover कैसे करे?
कई बार हम अपनी sso id login बहुत समय बाद करते हैं तो हम अपना पासवर्ड और एसएसओ आईडी भूल जाते हैं, जिसके कारण हमें बहुत समस्या होती है। यहां हमने दो ऐसे तरीके बताएं है, जिससे आप आसानी से अपनी अपनी आईडी और SSO id Password Recover कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं कुछ ही स्टेप्स में एसएसओ आईडी कैसे रिकवर करें?
SSO ID Recover कैसे करें?
- आपको SSO id Recover करने के लिए सबसे पहले SSO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप यहां पर क्लिक करके आसानी से वहां तक जा सकते हैं <sso.rajasthan.gov.in>
- जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आप सीधा sso id login के पेज पर पहुंच जायेंगे। वहां पर आपको sso sign in के नीचे दो ऑप्शन दिखाई देंगे जैसा कि आपको नीचे स्क्रीनशॉट में दिख रहे हैं। इसमें आपको I Forgot my SSOID के पास में Click Here पर क्लिक करना है।
- यहां पर क्लिक करने के बाद में आपसे आपका जन आधार/आधार कार्ड आदि की जानकारी पूछी जाएगी। इसके अलावा आपके सोशल मीडिया अकाउंट (यदि SSO से लिंक है तो) भी पूछे जायेंगे।
- इनमें से आप किसी का भी चयन कर सकते हैं। चयन करने के बाद आपको इनसे लिंक मोबाइल पर भेजा गया OTP पूछा जायेगा।
- जब आप अपना OTP लगायेंगे तो आपको SSO ID दिख जायेगा या फिर आपके मोबाइल में मैसेज आ जायेगा।
इसके अलावा आप एक मैसेज भेज कर भी अपना SSO ID Recover कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से RJ SSO लिखकर 9223166166 पर मैसेज भेज दें।
SSO id Password Recover कैसे करें?
- आपको SSO id Password Recover करने के लिए सबसे पहले SSO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप यहां पर क्लिक करके आसानी से वहां तक जा सकते हैं <sso.rajasthan.gov.in>
- जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आप सीधा sso id login के पेज पर पहुंच जायेंगे। वहां पर आपको sso sign in के नीचे दो ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें आपको I Forgot my Password के पास में Click Here पर क्लिक करना है।
- यहां पर क्लिक करने के बाद में आपसे आपकी एसएसओ आईडी पूछी जाएगी और इसके साथ ही आपको अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और आधार नंबर पूछे जायेंगे इसमें से आपको जो सही लगे उसका चयन करना है।
- फिर आपके पास OTP आएगा और आपसे OTP पूछा जायेगा। जब आप अपना OTP लगायेंगे तो आपको SSO id Password मैसेज के जरिये आप तक भेज दिया जायेगा। इसे बाद में आप अपने हिसाब से बदल भी सकते हैं।
एसएसओ आईडी डिलीट कैसे करें?
SSO ID Delete Kaise Kare Jankari Hindi me: कई बार ऐसा होता है कि हमें उद्योग एसएसओ आईडी या फिर Govt. Employee एसएसओ आईडी बनानी होती है और हम सिटीजन एसएसओ आईडी बना लेते हैं या फिर हमें उद्योग एसएसओ आईडी या फिर Govt. Employee SSO ID बनानी होती है और जब बनाते है तो आईडी पहले से ही मौजूद है ऐसा हमारे पास मैसेज आ जाता है। फिर हमें पहले वो आईडी डिलीट करनी होती है।
राजस्थान एसएसओ आईडी डिलीट (SSO ID Delete Kaise Kare) करने के लिए https://sso.rajasthan.gov.in/ पर आपको कोई ऑप्शन नहीं मिलेगा। जिससे आप अपनी आईडी डिलीट कर सको।
एसएसओआईडी डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in पर अपनी ई-मेल आईडी से मेल करना होगा। इस मेल में आपको अपनी एसएसओ आईडी की जानकारी बतानी होगी।
आपको ईमेल में क्या क्या जानकारी देनी होगी वो कुछ इस प्रकार से है। आप इस जानकारी को हिंदी भाषा के अलावा अंग्रेजी में भी बता सकते हैं। इस जानकारी को helpdesk.sso@rajasthan.gov.in पर भेज देना है।
महोदय जी,
मैंने अपनी एसएसओ आई बनाई है जब मैंने अपनी आईडी बनाई तो मुझे पूरी जानकारी नहीं होने के कारण मैंने अपनी आईडी सिटीजन में बना ली। लेकिन मैं एक सरकारी कर्मचारी हूँ। मेरी Govt. Employee आईडी है और मेरी एसएसओ आईडी (यहां पर आपको अपनी SSO ID लिखनी है) है। अब में सिटीजन आईडी की जगह पर Govt. Employee SSO ID बनाना चाहता हूँ और आईडी बन नहीं रही है।
इसलिए मेरा आप से अनुरोध रहेगा कि मेरी मौजूदा राजस्थान एसएसओ आईडी को डिलीट कर दी जाएं। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
नाम-
मोबाइल नंबर-
आपको अपने G-Mail के Subject कुछ इस प्रकार से लिखने है:
एसएसओ आईडी हेल्पलाइन नंबर (SSO ID Helpline Number)
यदि आपको sso registration rajasthan में कोई भी समस्या आती है तो आप एसएसओ आईडी हेल्पलाइन का उपयोग कर सकते हैं।
- Contact No. – 0141-5153222, 0141-5123717
- E-Mail – helpdesk.sso@rajasthan.gov.in
SSO ID के फायदे (SSO ID ke Fayde)
आज के समय में एसएसओ आईडी राजस्थान के बहुत सारे फायदे है। इन फायदों में मुख्य फायदा यह है कि इससे हमारा काफी समय बच जाता जो कि E-Mitra पर लाइनों लगने से ख़राब होता है।
इनके अलावा भी आप इससे हर राजस्थान सरकार की योजना का फायदा आसानी से ले सकते हैं।
Read Also: मोबाइल से आईआरसीटीसी का अकाउंट कैसे बनायें
राजस्थान SSO Portal से संबंधित सवाल-जबाब (FAQ)
SSO ID खोलने के लिए सबसे पहले आप sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट के homepage में जाये। वहां आपको Login और Registration दो विकल्प मिलेंगे, जिसमें से आप Registration विकल्प को पसंद करे। उसके बाद अपना आधार नंबर, ईमेल अकाउंट, फेसबुक आईडी या भामाशाह कार्ड की मदद से रजिस्ट्रेशन करें।
एसएसओ आईडी के पासवर्ड प्राप्त करने के लिए RJ SSO PASSWORD लिखकर 9223166166 नंबर पर भेज दें। थोड़ी देर बाद आपके मोबाइल पर new password का मैसेज आ जाएगा। RJ SSO PASSWORD लिखते समय यह ध्यान रखना है की RJ और SSO की बिच एक स्पेस जरूर छोड़े।
राजस्थान सरकार ने SSO डिजिटल पोर्टल की शुरुआत की है। हर राजस्थान वासी राजस्थान SSO पोर्टल पर अपनी SSO ID आसानी से बना सकते है। इसके लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड या फिर जन आधार कार्ड होना जरुरी है ।
एसएसओ का फुल फॉर्म है सिंगल साइन ऑन, यानी SSO का शाब्दिक अर्थ होता है कि सभी काम एक ही जगह पर होना।
एस एस ओ आईडी बनाने की पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में step by step बताई है। इसलिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।
अंतिम शब्द
हमने यहाँ पर एसएसओ आईडी क्या होती है, एसएसओ आईडी कैसे बनाते हैं आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की है। यदि आपको sso id registration की पूरी जानकारी में कहीं पर भी समस्या आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपकी समस्या का हल जरूर बताएंगे।
0 Comments