ईमेल कैसे भेजते है?
कंप्यूटर से ईमेल कैसे भेजे?
स्टेप 1. सबसे पहले आप आपना Gmail अकाउंट लॉग इन करे ईमेल ID और Password से, यदि आपके पास ईमेल ID नहीं है तो इस "gmail account" इस पोस्ट को पढ़े।
स्टेप 4. आब To के ठीक निचे और एक Option मिलेगा Subject नाम का आपको इस Subject बॉक्स में आप जिस बारेमे ईमेल लिख रहे हो उसको Short में कुछ लिखे. (exam: please check document)
स्टेप 5. तो आपने जिसको Mail Send करना चाहते है उसका ईमेल id लिखा, उसके बाद Subject लिखा, उसके बाद मेल लिखा. यदि आपको समाज नहीं आया तो निचे बताया हुआ स्टेप और फोटो को देखे।
1. जिसको ईमेल भेजना है उसका ईमेल id लिखे।
2. आप जिस बारेमे ईमेल लिख रहे हो उसको छोटा करके Subject बॉक्स में लिखा।
3. जो ईमेल आप Send करना चाहते है वो लिखा।
4. यदि आपको ईमेल के साथ Photo, Video, PDF Documents send करना हो तो इस File Icon पर क्लिक करके कंप्यूटर से सेलेक्ट करे।
5. जब सब कुछ सम्पूर्ण हो जायेगा तब आपको SEND पर क्लिक करना होगा. बस आपका ईमेल Send हो जायेगा।
ऊपर जो स्टेप हमने बताया है इसी स्टेप को फॉलो करके आप आपने ईमेल id से किसी भी ईमेल ID पर ईमेल भेज सकते हो, चाहे हो Gmail हो या दूसरा कोई भी ईमेल Address हो कोई फरक नहीं पड़ता।
मोबाइल से ईमेल कैसे भेजे?
यदि आप एक मोबाइल user हो और आपको मोबाइल फ़ोन से ईमेल send करना है तो आप मोबाइल से भी बहुत आसानी से ईमेल भेज सकते हो. और वो भी Gmail का ही इस्तेमाल करके फ्री में।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपने मोबाइल फ़ोन से Gmail app को ओपन करना होगा, या फिर आप Browser से भी Gmail.com को जेक लॉग इन करके ऊपर बताया हुआ स्टेप को फॉलो करके ईमेल भेज सकते हो. लेकिन आज हम मोबाइल Email app use करके Mail कैसे भेजा जाता है वो सिखने की कोसिस करेंगे. तो सबसे पहले आप Email app को ओपन करे।
स्टेप 2. Gmail App को ओपन करते ही Gmail लॉग इन करने के लिए बोलेगा यदि आपने पहले ही Login करके रखा है तो सीधा ओपन होगा और लॉग इन नहीं किया है तो ईमेल और Password से Login करे।
स्टेप 3. लॉग इन करने के बाद आपके सामने निचे की तरह ओपन होगा ईमेल Send करने के लिए आपको Plus Icon पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4. आब आपके सामने कुछ Option आयेगा कुछ निचे की तरह।
- To के बॉक्स में आप जिसको ईमेल भेजना चाहते है उसका ईमेल ID Type करे।
- Subject की बॉक्स में आप जो ईमेल लिख रहे है उसका छोटा एक टाइटल लिखो।
- Compose Email बॉक्स में आपको ईमेल लिखा है जो कुछ आप Send करना चाहते हो।
- ऊपर जो Icon देख रहे हो उस पर क्लिक करके आप Photo, PDF Documents सेलेक्ट कर सकते हो।
- जब सब कुछ सही से हो जायेगा तब आप Send पर क्लिक करके ईमेल को Send कर सकते हो।
0 टिप्पणियाँ